काेटा, 9 जनवरी (हि.स.)। कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय अभिषेक लोधा जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। अभिषेक ने पंखे से लटककर जान दे दी। अभिषेक मध्य प्रदेश के गुना जिले के लालचक गांव का रहने वाला था। घटना आठ जनवरी की शाम की है। गुरुवार को परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर गांव लौट गए।
अभिषेक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं पढ़ाई नहीं कर पाया। दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना। परिवार ने बताया कि वह अपनी मर्जी से कोटा आया था और पढ़ाई में अच्छा था। अभिषेक का सपना इंजीनियर बनने का था, लेकिन पढ़ाई का दबाव झेल नहीं पाया।
परिजनों ने बताया कि दिसंबर में ही अभिषेक घर से कोटा लौटा था। पिता महेंद्र लोधा ने बताया कि बेटे से सात जनवरी को बात हुई थी। वहीं, चाचा राकेश लोधा ने बताया कि 29 दिसंबर को फोन पर हुई बातचीत में अभिषेक ने पढ़ाई ठीक चलने की बात कही थी। उसने यह भी बताया था कि फरवरी में परिवार में होने वाली शादी के लिए वह पेपर खत्म होने के बाद घर आएगा।
विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि आठ जनवरी को शाम 7:30 बजे सूचना मिली कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचने पर अभिषेक पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचना दी।
उल्लेखनीय है कि
सात जनवरी को भी हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी 19 वर्षीय नीरज ने जवाहर नगर थाना इलाके में अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी। लगातार हो रही आत्महत्याओं को लेकर कोटा का कोचिंग तंत्र और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं फिर सवालों के घेरे में हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित