कोरबा में कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, पांचवां डिब्बा हुआ डैमेज, कोयला परिवहन रुका
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

कोरबा, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शारदा विहार और टीपी नगर फाटक के बीच मानिकपुर खदान से बालको जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी का पांचवां डिब्बा आज सुबह पटरी से उतर गया। मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरने के बाद कुछ दूर तक चलता रहा। इससे पटरी और पहिया दोनों डैमेज हो गए। चालक ने जैसे ही यह देखा, तुरंत मालगाड़ी रोक दी और रेलवे प्रबंधन को सूचित किया। घटना के समय शारदा विहार फाटक बंद था। पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी फाटक के बीच में ही फंस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फाटक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी हंगामा मचाने लगे। शुरू में लोगों को पटरी से उतरने की जानकारी नहीं थी। गेट मेन ने जब इसकी जानकारी लोगों को दी तब जाकर मामला शांत हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शारदा विहार फाटक में मालगाड़ियों का परिवहन अधिक होता है। इससे फाटक लंबे समय तक बंद रहता है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कई बार अंडरब्रिज की मांग की है।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने से कोयला परिवहन ठप
घटना के बाद बालको और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया गया। दुर्घटना बालको की दूसरी लाइन पर हुई है। इस मार्ग पर कोयला परिवहन पूरी तरह रुक गया है। इस घटना से रेलवे और बालको को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी