श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय पर महात्मा गांधी का नाम हटाने के खिलाफ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
जम्मू,, 21 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने रविवार को श्रीनगर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में महात्मा गांधी का नाम मनरेगा योजना से हटाने की कथित पहल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और प्लेकार्ड्स थामे, इस कदम को “संविधान विरोधी” और “राष्ट्रपिता का अपमान” करार दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम ग्रामीण गरीबों को सशक्त बनाने और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई रोजगार गारंटी योजना से अनिवार्य रूप से जुड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी की विरासत मिटाने का कोई प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा गांधीजी के आत्मनिर्भरता और श्रम की गरिमा के विजन को दर्शाती है, इसलिए नाम हटाना पूरी तरह से गलत और राजनीतिक रूप से प्रेरित है। कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि सरकार विचार नहीं करती है तो आंदोलन तेज कर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



