पुलिस ने 40 टन कोयला लदा ट्रक किया जब्त

गिरफ्तार कोयला तस्कर

रामगढ़, 2 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बसंतपुर वन क्षेत्र से कोयले की अवैध तस्करी हो रही थी। अवैध कोयला लदा एक ट्रक पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही उसके चालक अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी रविवार को एसपी अजय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि बसंतपुर वन क्षेत्र से कोयला लाद कर इसकी तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान शनिवार की देर रात करमटिया मोड के पास एक ट्रक (बीआर 01 जीजी 2610) को रोका गया। इस ट्रक पर 40 टन कोयला लदा था। जब चालक से पूछताछ की गई, तो उसने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद चालक मोतिहारी जिले के घोड़ासहन निवासी अवधेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रक मालिक पटना निवासी पंकज सिंह से भी दस्तावेज की मांग की गई। लेकिन वह भी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच के दौरान पता चला कि कुजू निवासी मोइसिन खान, बसंतपुर निवासी छोटा महेंद्र महतो और अन्य लोगों के जरिये अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर