
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। यूनाइटेड कोल वर्कर्स और भाकपा कार्यकर्ताओं का संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। रांची स्थित दरभंगा हाउस परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में कोल कर्मी और भाकपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
कार्यक्रम में नेता द्वय ने सभी कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ताओं को होली की बधाई दी और सभी से सद्भावपूर्वक होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार होली सबके जीवन को खुशहाली के रंग से भर दे।
इस अवसर पर एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भाकपा के जिला सचिव अजय सिंह, मजदूर नेता चंदेश्वर सिंह, ज्योति कुमार, सरिता तिर्की, रोशनी कुमारी, रोशनी खलखो, सीमा देवी, अनीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, शोभा देवी सहित सैकड़ों कर्मचारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak