विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर धधक उठे नारियल के छिलके

— समय रहते कर्मचारियों ने बुझाई आग

मीरजापुर, 13 मई (हि.स.)। मंगलवार सुबह मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंदिर की छत पर नारियल के छिलकों के ढेर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि छत की सफाई कर रहे कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना पूर्णिमा पर उमड़े श्रद्धालुओं के बीच यह हादसा बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता था।

मंदिर में मंगलवार को पूर्णिमा के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हुए थे। मंदिर की छत पर मां को चढ़ाए गए नारियलों के छिलकों का ढेर जमा था। इसी दौरान किसी कर्मचारी द्वारा जलाई गई अगरबत्ती से छिलकों में आग लग गई। धीरे-धीरे धुआं उठने लगा, जिसे सबसे पहले छत की सफाई में लगे कर्मचारियों ने देखा।

मंदिर के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया। मौके पर न तो किसी श्रद्धालु को कोई नुकसान पहुंचा और न ही मंदिर को कोई क्षति हुई। समय रहते हुई सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

मंदिर प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छत की सफाई के दौरान कर्मचारी अगरबत्ती जला रहे थे। वहीं पास में रखे नारियल के सूखे छिलकों में आग पकड़ ली। लेकिन कर्मचारियों ने आग की लपटें उठने से पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया। किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर