जिरीबाम में कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप जब्त, चालक गिरफ्तार

जिरीबाम (मणिपुर), 06 फरवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने जिरीबाम जिलांतर्गत जिरीबाम थाना क्षेत्र के लेइंगंगपोकपी में एक ट्रक को रोका, जिसमें कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप विनसेरेक्स की 1560 बोतलें 13 अलग-अलग बक्सों में पाई गईं। ट्रक चालक मैबम प्रेमजीत सिंह (52) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त सामान को कब्जे में लेकर जिरीबाम थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर