राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी, 20 जिलों में छुटि्टयां, 11 से बारिश का अलर्ट

जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। मौसम की मार के बीच कक्षा आठ तक के बच्चों की मौज हो गई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में खराब मौसम के कारण शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए गए हैं। इन शहरों की संख्या 20 तक पहुंच चुकी है। कई जिलों में रविवार तक का अवकाश कर दिया गया है। खराब मौसम के चलते जिलों के कलक्टर ने ये फैसला किया है। लगभग सभी जिलों में ये फैसला कक्षा आठ तक के बच्चों पर ही लागू है। कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के बच्चों को दस बजे से दोपहर तक बुलाने के ऑर्डर कई जिलों में जारी किए गए हैं।

माैसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले तीन दिन सर्द हवा का असर रह सकता है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में उत्तरी हवा के असर से शीतलहर (कोल्ड-डे) की स्थिति बनी रहेगी। इन संभागाें के जिलों के तापमान में दाे-तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। प्रदेश के छह जिलों में मंगलवार काे शीतलहर का अलर्ट दिया गया है। सर्दी के कारण करीब 20 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर जिला कलेक्टरों को 11 जनवरी तक छुट्‌टी करने के लिए अधिकृत किया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। आठ से 10 जनवरी तक उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भी कोल्ड-वेव का हल्का प्रभाव रह सकता है।

पिछले 24 घंटे में सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, अलवर, बारां, फतेहपुर, भीलवाड़ा जिलों में दिन का अधिकतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सोमवार काे 13 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे ज्यादा ठंडा दिन कल धौलपुर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

धौलपुर से लगते करौली में भी कोहरे और शीतलहर के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 17.7, कोटा में 18.1, बारां में 16.3, माउंट आबू (सिरोही) में 15.8, दौसा में 19.2, फतेहपुर में 19.5, सिरोही में 17.5, हनुमानगढ़ में 15.4, चूरू में 19.4, कोटा में 18.1, अलवर में 14.2 और पिलानी (झुंझुनूं) में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शहरों में इन दिनों अधिकतम तापमान औसत से नीचे, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर हैं। भीलवाड़ा, पिलानी, चित्तौड़गढ़, सीकर, फलोदी, चूरू, श्रीगंगानगर में कल न्यूनतम तापमान औसत से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।राज्य की स्कूलाें में 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। छह जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्‌टी थी। सात जनवरी से स्कूल खुलने थे। सर्दी बढ़ने के कारण प्रदेश के करीब 20 जिलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की छुट्‌टी कर दी गई है। जयपुर के स्कूलों में सात और आठ जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। डीडवाना कुचामन में आठ जनवरी तक कक्षा पांच तक के स्कूल बंद रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर