उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में कड़ाके ठंड, कई शहराें में घना काेहरा 

जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में ठंड काे बढ़ा दिया है। राज्य में शीतलहर का प्रभाव तीन जनवरी तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक जनवरी से ठंड और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को घने कोहरे के कारण जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर समेत कई जिलों में दृश्यता 40 मीटर से भी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए।

पिछले 24 घंटों में राजस्थान में श्रीगंगानगर सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 13.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। अलवर में दिन का तापमान 15 डिग्री, बीकानेर में 18.9 डिग्री और चूरू में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर और कोटा में अधिकतम तापमान क्रमशः 19.8 और 19.9 डिग्री रहा। माउंट आबू में तापमान 18 डिग्री, पिलानी (झुंझुनूं) में 17.6 डिग्री और सीकर में 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शीतलहर और कोहरे के चलते राज्य के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे चला गया। सीकर, पिलानी, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री तक कम दर्ज किया गया। इन जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचने के कारण कोल्ड-डे की स्थिति बन गई है।

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में माउंट आबू का तापमान शून्य या इससे नीचे जा सकता है। सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर से आने वाली बर्फीली हवा के चलते राज्य में सर्दी के और तीव्र होने की संभावना जताई है। शीतलहर के चलते लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर