कलक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी भवनों पर 12 करोड़ रुपये गृह कर और जल कर बकाया

मुरादाबाद, 03 मार्च (हि.स.)। डीएम कंपाउंड सहित सरकारी आवासों का गृह व जल कर जमा करने के मामले में जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार को जांच सौंपी है। सोमवार को नगर निगम, कलक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी भवनों का गृह कर जमा करने वालों की आईडी की जांच शुरू कर दी गई है। अपर नगर आयुक्त के अनुसार कलक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी भवनों पर 12 करोड़ रुपये गृह कर और जल कर बकाया है।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर निगम को पत्र भेजकर बताया कि कुछ लोग तथ्यों को छिपाकर कलक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी भवनों का गृह कर और जल कर जमा कर रहे हैं। इसी प्रकार फर्जी कागजात तैयार कर कुछ लोगों ने एसएसपी डाक बंगला और तहसील पर अपना हक जताया है। इस मामले में डीएम ने साजिश की आशंका जताते हुए नगर आयुक्त को एक सप्ताह के अंदर जांचकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने जांच के लिए अपर नगर आयुक्त अजित कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कलक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी भवनों पर 12 करोड़ रुपये गृह कर और जल कर बकाया है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि निर्धारित समय से पहले जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर