जांजगीर-चांपा : लाइवलीहुड कॉलेज और जिला अस्पताल में अस्थायी रूप से शुरू होगा मेडिकल कॉलेज

जांजगीर-चांपा, 12 दिसंबर (हि. स.)। जिले में प्रस्तावित नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के अस्थायी संचालन की तैयारियाँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज शुक्रवार को लाइवलीहुड कॉलेज और जिला अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम संस्था भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, सिम्स बिलासपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ एवं नवीन चिकित्सा महाविद्यालय जांजगीर के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश नहरेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.के. मरकाम, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. कुजूर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर महोबे ने बताया कि स्थायी भवन निर्माण पूर्ण होने तक अस्थायी रूप से मेडिकल कॉलेज का संचालन लाइवलीहुड कॉलेज एवं जिला अस्पताल परिसर में किया जाएगा। लाइवलीहुड कॉलेज में मेडिकल विद्यार्थियों की कक्षाएँ संचालित होंगी, जबकि उनके आवास की व्यवस्था जिला अस्पताल स्थित जीएनएम भवन में की जाएगी।

उन्होंने कॉलेज परिसर में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम, कौशल विकास लैब और व्यावहारिक प्रशिक्षण की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे और संसाधनों को मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। जिले में मेडिकल कॉलेज के अस्थायी संचालन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर