धमतरी : कलेक्टर व एसपी ने ली राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
धमतरी, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के संबंध में 14 जनवरी को कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक ली।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में इस बैठक में उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने तथा आपसी समन्वय बनाकर जिले की सीमाओं पर सतर्कतापूर्वक निगाह रखने के निर्देश दिए।
जिले में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की सुचारू तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशानुरूप निर्वाचन कार्यक्रमों के दौरान संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय से कानून व्यवस्था बनाते हुए सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने इसके लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, तहसीलदार और थानेदारों को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी अतिक्रमण, अवैध खनन, अवैध शराब जैसे विषयों पर गंभीर एवं सतर्क रहें। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन पर नियमानुसार संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर गांधी ने कहा कि, जिले में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सतर्कता के साथ कार्य करें।
उन्होंने अधिकारियों को जिले में आने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सामाजिक समस्या को चिन्हांकित करने और शासन के नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में घटित होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं एवं कानून व्यवस्था का उल्लंघन की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही नहीं बरतने एवं उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी छोटी घटना बड़ा रूप न ले सके।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर रखने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने जिले में हो रही विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने एवं सामाजिक समरसता के लिए कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा