उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर लगभग 342 करोड़ की लागत से किए जा रहे प्लेटफॉर्म के विस्तार
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, ऊंचाई को हाई लेवल पर लाने तथा नए शेल्टर लगाने और पुराने शेल्टर के विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने, उतरने और प्रतीक्षा के दौरान अधिक सुविधा मिल सके।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में डिब्बों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है। साथ ही रेल लेवल और मीडियम लेवल प्लेटफॉर्म को हाई लेवल में बदला जा रहा है, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगजन और महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा।
चारों मंडलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में लगभग 262 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म शेल्टर लगाने और उनके विस्तार का कार्य किया जा रहा है, जबकि लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म की लंबाई और ऊंचाई बढ़ाई जा रही है।
अजमेर और बीकानेर मंडलों के उदयपुर, खारवा चांदा, पिपलाज, मोरीबेरा, कोलायत, गजनेर, नोखड़ा, गजसिंहपुर, केशव नगर हाल्ट सहित 21 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म विस्तार और हाई लेवल करने का कार्य किया जा रहा है।
जयपुर मंडल के फुलेरा, किशनगढ़, कनकपुरा, आसलपुर जोबनेर, बांदीकुई, सीकर, झुंझुनू, अलवर, खैरथल, चौमूं, गेटोर जगतपुरा सहित 46 स्टेशनों पर 37 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त शेल्टर लगाए जा रहे हैं। इसी तरह जोधपुर मंडल के बाड़मेर, जालौर, फलोदी, नागौर, जैसलमेर, पोकरण, कुचामन सिटी सहित 63 स्टेशनों पर 62 करोड़ रुपये से शेल्टर विस्तार किया जा रहा है। अजमेर मंडल के 17 स्टेशनों पर 113 करोड़ रुपये और बीकानेर मंडल के 31 स्टेशनों पर 49 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म शेल्टर के कार्य पूरे किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



