हिसार : दयानंद कॉलेज का गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन

विश्वविद्यालय की छात्राओं ने जीता स्वर्ण पदक

हिसार, 18 नवंबर (हि.स.)। शहर के दयानंद कॉलेज के छात्रों ने गुरु जम्भेश्वर

विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हिसार द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता

में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए। इसमें विभिन्न खेलों में टीमों ने एक

स्वर्ण पदक व चार रजत पदक मिलाकर कुल पांच पदक जीते।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट

खेल भावना का प्रदर्शन किया। शतरंज गल्र्स टीम में पारूल दुहन, वंदना टांक, सोनिया

गुमान और प्रिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया तथा ब्वायज की

टीम में ओजस्वी, साहिल, परमीत सिंह, मोहित, प्रिंस ने रजत पदक प्राप्त किया।

टेबल टेनिस

गल्र्स टीम में निशांत, आरती, नेहा तथा परमीत ने शानदान प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त

किया। टेबल टेनिस ब्वायज टीम में आयुष लोरा, ओजस्वी, कुशाग्र और विजय ने भी रजत पदक

जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय की क्रिकेट टीम ने भी रजत पदक प्राप्त

किया। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य

की कामना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डीएसडब्ल्यू मंजीत सिंह ने मंगलवार काे कहा कि यह हमारे महाविद्यालय

के लिए गर्व का क्षण है। हमारे छात्रों ने अपनी प्रतिभा और समर्पण से यह सिद्ध कर दिया

है कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल हैं। इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई

देने के लिए प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. मंजीत सिंह, प्रो. सुरजीत कौर, प्रो. जयबीर व

प्रो. पूजा कलोई व अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद

रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर