हिसार : छात्राओं में नेतृत्व क्षमता व टीम वर्क में कार्य करने का अनुभव प्रदान करते हैं शिविर : डॉ. सतबीर सांगा

हिसार, 14 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना

समिति के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान महाविद्यालय में स्वच्छता

अभियान चलाया गया।

प्राचार्य सतबीर सिंह सांगा के निर्देशन में इस शिविर का आयोजन शुक्रवार को एनएसएस इकाई प्रथम की संयोजिका वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका कुमारी हिना व राष्ट्रीय

सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी डाॅ. मधु बाला के नेतृत्व में किया गया। शिविर

के शुभारंभ के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य ने महाविद्यालय की छात्राओं को प्रेरित

करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सामुदायिक सेवा

के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करने का व छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, भाईचारे

व टीम वर्क में कार्य करने का अनुभव प्रदान करता है। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की

प्रभारी ने छात्राओं को महाविद्यालय में साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया। इस शिविर

में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने नृत्य, गीत, भाषण

व देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय

के समस्त स्टाफ सदस्यों ने व छात्राओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट

का मौन रखा। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डॉ मधु ढिल्लों ने किया। कार्यक्रम में

एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर हिना पाहुजा, डॉ. मधु ढिल्लो, एनएसएस समिति की सदस्य रेणू,

सुनीता व डॉ. विजेन्द्र बैनीवाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर