दक्षिण 24 परगना, 1 फ़रवरी (हि.स.)।
दक्षिण 24 परगना जिले के रायदीघी थाना अंतर्गत 23 नंबर लाट इलाके में गत मंगलवार से लापता दस वर्षीय धनंजय दत्त का शव उसके घर के पास स्थित एक जलाशय से बरामद हुआ।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार धनंजय पिछले मंगलवार को घर के बाहर खेलने गया था। तब से वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने धनंजय के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई। परिवार ने अपने बेटे की तलाश में आसपास के इलाके में पर्चे भी छोड़े। पोस्टर लगाए गये लेकिन फिर भी धनंजय के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस बीच, शनिवार सुबह इलाके के लोगों ने बच्चे के शव घर के पास एक जलाशय में उतराता हुआ देखा। खबर सुनते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान की। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय