राजस्थान सीजीएसटी जयपुर जोन के मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया ने अलवर कमिश्नरेट का किया दौरा
- Admin Admin
- May 02, 2025
जयपुर, 2 मई (हि.स.)। केन्द्रीय माल एवं सेवाकर (सीजीएसटी) जयपुर ज़ोन राजस्थान के मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया ने सीजीएसटी अलवर कमिश्नरेट का दौरा किया। यह दौरा गोगिया के हाल ही में जयपुर ज़ोन में सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के मुख्य आयुक्त के रूप में हाल ही में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् हुआ। दौरे के दौरान मुख्य आयुक्त गोगिया ने आयुक्तालय के अधिकारियों से संवाद कर विभागीय गतिविधियों की चर्चा की।
अलवर आयुक्तालय के अधिकारियों ने नवसृजित मत्स्य हाल में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कमिश्नरेट में किए गए विभागीय कार्यों, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी दी ।प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए गोगिया ने अधिकारियों को भविष्य में और अधिक दक्षता व पारदर्शिता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कार्य करने पर बल दिया।
मुख्य आयुक्त गोगिया ने आयुक्तालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने आयुक्तालय भवन का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर आयुक्त सुमित कुमार यादव, अपर आयुक्त महेश चंद भारद्वाज, अपर आयुक्त ऋषि यादव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



