पद्मश्री अनुराधा पौडवाल का सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 दिसंबर को सोनपुर में

सारण, 6 दिसंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इस वर्ष दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित यह कार्यक्रम मेले की पारंपरिक भव्यता में चार चाँद लगा देगा।

सात दिसंबर को पद्मश्री से सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य पंडाल, सोनपुर मेला में होगा।

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार भजन और भक्ति संगीत की साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। उनके गीतों में भक्ति लोक और आधुनिक संगीत का अनुपम संगम देखने को मिलेगा।

इस कार्यक्रम में उनके कुछ सबसे लोकप्रिय भजन और फिल्मों के सदाबहार गीत प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है। सोनपुर मेला न केवल एशिया के सबसे बड़े पशु मेलों में से एक है बल्कि यह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता है।

अनुराधा पौडवाल जी की उपस्थिति इस विरासत को और भी मजबूत बनाएगी और दूर-दराज से आए दर्शकों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण होगा। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि यह आयोजन सोनपुर मेले में आने वाले सभी आगंतुकों को मनोरंजन और सांस्कृतिक जुड़ाव का एक शानदार अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

उन्होंने सभी कलाप्रेमियों और स्थानीय निवासियों से इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल मुख्य पंडाल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी दर्शक शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का आनंद ले सकें। मेला समिति ने लोगों से समय पर पहुँचकर अपनी सीटें सुरक्षित करने की अपील की है ताकि वे अनुराधा पौडवाल की इस विशेष प्रस्तुति को बिना किसी व्यवधान के सुन सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर