अपडेट--हिसार : सिल्वर अपार्टमेंट में आगजनी की घटनाओं की जांच करेगी कमेटी

डीसी ने एसडीएम की अध्यक्षता में किया कमेटी का गठन

जांच करके सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

हिसार, 23 अप्रैल (हि.स.)। प्रशासन ने अर्बन एस्टेट के समीप सिल्वर अपार्टमेंट

में लगाातर हो रही आगजनी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन

किया है। एसडीएम ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में बनी कमेटी को जांच करके सात दिन में

रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को जन सुरक्षा सुनिश्चित करने व घटना के कारणों

का पता करने के लिए हिसार की उपमंडलाधीश ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में कमेटी गठित

करते हुए व्यापक जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान कमेटी के सदस्य अपार्टमेंट

काम्पलैक्स में अग्रि सुरक्षा प्रबंधों की उपलब्धता के साथ-साथ इस चीज का भी मूल्यांकन

करेगी कि बिल्डिंग का डिजाइन और ढांचा सक्षम प्राधिकारी द्वारा मंजूर किए गए नियमों

के अनुरूप है या नहीं। कमेटी सदस्य निर्माण के नियमों, सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में

कारणों तथा उल्लंघनाओं का भी पता लगाएंगे।

जांच कमेटी की अध्यक्ष एसडीएम हिसार के अलावा

डीएसपी मुख्यालय, नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) हिसार के कार्यकारी

अभियंता व फायर स्टेशन ऑफिसर को भी कमेटी में सदस्य के रूप में लिया गया है। उपायुक्त

ने जांच कमेटी को हिदायत दी है कि वे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जांच करने के उपरांत

सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने सभी कमेटी सदस्यों को बेहतर

तालमेल के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए गंभीरता के साथ जांच करने की

हिदायत दी है। ज्ञात रहे कि उक्त सिल्वर अपार्टमेंट में एक सप्ताह में बुधवार सुबह दूसरी

बार आग लगी है। इस अपोर्टमेंट में लगभग 25 परिवार रहते हैं। दोनों ही बार लगी आग से

कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन अनेक वाहन आग की चपेट में आकर जल गए। इसके अलावा रहने

वालों का सामान भी भारी मात्रा में जला जिससे उन्हें हजारों का नुकसान हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर