सीपीआई ने जम्मू में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर शीघ्र राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की
- Admin Admin
- Feb 21, 2025

जम्मू, 21 फरवरी (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (जम्मू-कश्मीर) ने शुक्रवार को प्रेस क्लब जम्मू के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और शीघ्र राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की।
सीपीआई के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रेस क्लब जम्मू के बाहर एकत्र हुए और राज्य का दर्जा बहाल करने के पक्ष में नारे लगाए। सीपीआई के प्रदेश सचिव जीएम मिजराब ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को दोहरी सत्ता संरचना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग लोकतांत्रिक सरकार के लिए वोट करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए हैं।
मिजराब ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार निर्वाचित सरकार को सुचारू रूप से काम नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को 2019 से नौकरशाही के लंबे शासन के कारण बहुत कष्ट सहना पड़ा है। सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड राकेश शर्मा ने केंद्र सरकार से राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करने का आग्रह किया।
जिला सचिव कुर्हीद अहमद भट ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का दर्जा जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी जरूरत है। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में युवा नेता इश्फाक अहमद शेख, सीपीआई के सहायक सचिव गुलजार अहमद, परिषद सदस्य जीएम भट और बशीर अहमद शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता