पुलवामा पुलिस ने एनडीपीएस मामले में वांछित आरोपी को पकड़ा प्रतिबंधित सामान और नकदी जब्त

श्रीनगर, 3 मार्च (हि.स.)। पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में पुलवामा पुलिस ने मुख्तार अहमद भट पुत्र घ रसूल भट निवासी राख लाजूरा को गिरफ्तार किया जो पुलिस स्टेशन लिटर के केस एफआईआर नंबर 93/2024 यू/एस 8/22 एनडीपीएस एक्ट में वांछित था।

आरोपी को पलपोरा में एक नाके पर रोका गया जहाँ उसके पास 102 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ और 1,00,000 रुपये की भारतीय मुद्रा मिली जिसमें 100 और 500 के नोट शामिल थे। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली हुंडई क्रेटा भी जब्त की गई।

पुलवामा पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है और जनता से नशा मुक्त समाज बनाने में मदद करने के लिए किसी भी नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट करने का आग्रह करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर