कब्रिस्तान में कब्र से छेड़छाड़, मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के भादसोड़ा कस्बे में स्थित कब्रिस्तान से कब्र की पट्टियां उखाड़ कर छेड़छाड़ करते हुए खोपड़ी निकालने के प्रयास का मामला सामने आया है। कब्र से की गई छेड़छाड़ की जानकारी मिलने पर अंजुमन कमेटी के सदर खतीब मोहम्मद ने पुलिस को सूचित किया। वहीं जमील मोहम्मद की रिपोर्ट पर मामला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक सहित पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया है। भादसोड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार भादसोड़ा में कुछ लोग नियमित रूप से कब्रिस्तान पहुंचे, जहां देखा की दो-तीन कब्रों से छेड़छाड़ की गई है और पट्टियां उखाड़ी हुई है। सूचना मिलने पर समाज के लोग भी कब्रिस्तान पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद रात्रि में भदेसर पुलिस उप अधीक्षक अनिल शर्मा सहित पुलिस जाब्ता भी कब्रिस्तान पहुंचा और मौके की स्थिति देखी। इसके बाद जमील मोहम्मद ने कब्रों से छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दी है। आशंका जताई है कि कब्रों से छेड़छाड़ किए जाने और पट्टियां उखाड़े जाने के स्थल के पास एक इत्र की शीशी और सिगरेट आदि मिली है। इससे आशंका जताई जा रही है कि कथित रूप से तंत्र क्रिया करने वाले लोगों का इसमें हाथ हो। तांत्रिक क्रिया की संभावना को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व में भी जिले के कुछ स्थानों से तांत्रिक क्रिया करने के लिए कब्रों से खोपड़ी निकालने के मामले सामने आए थे। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर