कंपोजिट विद्यालय के पुनर्निर्मित भवन का विधायक राजेंद्र पटेल ने किया लोकार्पण
- Admin Admin
- May 03, 2025

फतेहपुर, 03 मई (हि.स.)। जिले के देवमई विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय जहानाबाद के पुनर्निर्मित भवन का शनिवार को विधायक राजेंद्र पटेल ने लोकार्पण किया।
शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त धनराशि से जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला चौक स्थित कंपोजिट विद्यालय भवन का पुनर्निर्माण किया गया। नवनिर्मित भवन का विधायक राजेंद्र पटेल ने शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं चला रही है जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री ड्रेस, छात्रवृत्ति, मिड डे मील योजना के तहत दोपहर का भोजन मुहैया कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि कंपोजिट विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला कराने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें।
इस मौके पर ईओ पंकज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, मंत्री योगेंद्र सिंह चौहान, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, प्रधानाध्यापिका सीमा सविता, प्रदीप पटेल, प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर टांडा के प्रधानाध्यापक शशि शंकर मिश्रा, अनुराग तिवारी, संदीप उत्तम, नवनीत मिश्रा, विपिन बाजपेई, मोनिका वर्मा, स्मिता गुप्ता, समाज त्रिपाठी, उषा, लता गुप्ता, अर्पणा शुक्ला, अभय सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार