रायपुर : वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का धरना-प्रदर्शन जारी

रायपुर, 22 अक्टूबर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आज मंगलवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंत्री वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के सामने यह धरना आयोजित किया गया है।

संघ के सदस्यों का कहना है कि, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग उनके द्वारा की जा रही है। कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि, सरकार द्वारा उनके विभागों को स्थायी रूप से मान्यता दी जानी चाहिए, ताकि उनकी सेवाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जा सके। धरने में शामिल प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर सरकार से जल्द कार्रवाई की अपील की है।

साथ ही उनका कहना है कि, पिछले कई महीनों से वे अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। धरने में शामिल कंप्यूटर ऑपरेटरों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अपने अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया है।

प्रदर्शनकारी अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए हैं, जिन पर उनकी मांगों को प्रमुखता से दर्शाया गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने चेतावनी दी है कि, अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर