कश्मीर के कई हिस्सों में हुई बारिश, भीषण गर्मी से राहत
- Neha Gupta
- Jul 09, 2025


श्रीनगर, 9 जुलाई हि.स.। बुधवार को कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में घाटी के कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश का अनुमान लगाया है और कहा है कि मौजूदा मौसम गुरुवार तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी। कश्मीर के कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश और मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
उन्होंने कहा कि कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के साथ अचानक बाढ़ आने की संभावना है। इससे नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 11 से 13 जुलाई तक छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश के साथ गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है।
विभाग ने कहा कि इस दाैरान भी कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के साथ अचानक बाढ़ आने की संभावना है। इससे नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।