झज्जर: प्रदेशभर की 710 पैक्सों का किया जा रहा है कम्प्यूटरीकरण : निवेदिता

- पैक्सों के कम्प्यूरीकरण से आएगी पारदर्शिता : नीलम

झज्जर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की दी बादली बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में राष्टृीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक चंडीगढ़ की मुख्य महाप्रबंधक निवेदिता तिवारी ने पैक्सों में चल रहे कम्प्यूटराइजेशन का निरीक्षण किया। सीजीएम नाबार्ड निवेदिता तिवारी का चेयरपर्सन नीलम अहलावत और बैंक के महाप्रबन्धक पियूष हुड्डा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान जिले में हो रहे पैक्स कम्प्यूटरीकरण, किसान ऋण पोर्टल आदि भारत सरकार वित्त और सहकारिता मंत्रालय सम्बधित विभिन्न क्रियाकलापों सम्बधित प्रगति की समीक्षा की। नाबार्ड के सहयोग से हरियाणा में 710 पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। जिसमें झज्जर जिले की 23 पैक्स शामिल हैं।

निवेदिता तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा अलग सहकारिता मंत्रालय गठन के बाद पैक्सों का कम्प्यूरीकरण किया जा रहा है। इससे काम आसान होगा, पार्दशिता आएगी व प्रदेशभर की जानकारियों व नीतियोें पर एक जैसा काम होगा। पैक्सों को कॉमन सर्विस सैन्टर, मल्टी सर्विस केन्द्र बनाया जा रहा है। पेट्रोल-डीजल पम्प के लिए पैक्स को मौका दिया गया है। वेयर हाऊस गोदाम बनाकर आय को बढाया जा सकता है। इन सभी योजनाओं को कैसे शुरू किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें बताया कि नेशनल स्तर की तीन सहकारी समितियां बीज, निर्यात व ऑग्रेनिक का गठन किया जा रहा है। पैक्स इन समितियों की सदस्य बनाई जा रहीं है। सदस्यता लेने व शेयर में हिस्सेदार की विस्तृत जानकारी दी।

नीलम अहलावत नें अपने सम्बोधन में कहा कि झज्जर जिले में 23 पैक्स कार्यरत है जिनके जिलेभर में 105 खाद व बीज बिक्री केन्द्र हैं तथा पूरे जिले में इस पैक्सों के लगभग 1 लाख 53 हजार सदस्य हैं जिनमें से लगभग 66 हजार सदस्यों को ऋण प्रदान किया हुआ है। 66 हजार सदस्यों को लगभग 373 करोड़ रुपए का ऋण दिया हुआ है व पैक्स किसानों को अपने बिक्री केन्द्रों के द्वारा खाद, कीटनाशक दवाईयां समय पर उपलब्ध करवाती है। उन्होनें कहा कि पैक्सों को कम्यूटरीकृत करने से पारदर्शिता आएगी नीलम अहलावत ने इस सराहनीय कदम में लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की धन्यवाद किया।

इस अवसर पर नाबार्ड बैंक रोहतक के डीडीएम अंकित दहिया, बैंक के महाप्रबन्धक पियूष हुड्डा, पैक्स चेयरमैन विक्रम गुलिया, बैंक अधिकारी, पैक्स कर्मचारी, किसान व महिला किसान मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर