कोलकाता में मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन पर सेमिनार आयोजित
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

कोलकाता, 29 मार्च (हि.स.) । कंसर्न फॉर कलकत्ता द्वारा शुक्रवार शाम को रोटरी सदन में मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और तनाव को प्रबंधित करने के उपाय सुझाए।
प्रो. डॉ. अमलान कुसुम जाना ने तनाव के कारणों और उससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की। फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. संजय गर्ग ने डिमेंशिया और अल्जाइमर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये न्यूरो-डीजेनेरेटिव विकार हैं, जो मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं और याददाश्त को कमजोर कर सकते हैं। वहीं, डॉ. अंजुला बिनायकिया ने समाज में व्याप्त मानसिक विकारों और उनसे पीड़ित लोगों द्वारा अपनी स्थिति छिपाने की प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत में कंसर्न फॉर कलकत्ता के अध्यक्ष ओपी झुनझुनवाला ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष नारायण जैन ने इस इंटरेक्टिव सत्र के महत्व पर चर्चा की। सेमिनार के अंत में केएन गुप्ता ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में केसी तिवारी, देबोश्री देमा कर, राजकुमार खेतान, पीएल शाह, रमाकांत सुरेलिया, मुजीबुर रहमान, नंदिनी ब्रह्मचारी चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर