अवैध शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, पुलिस पर भी हमला
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

कोलकाता, 31 मार्च (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना के मैपिठ कोस्टल थाना क्षेत्र के देवीपुर शनिरमोड़ इलाके में महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप था कि इलाके में लंबे समय से किराने की दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, जिससे स्थानीय लोग खासकर युवक और स्कूली छात्र शराब के आदी हो रहे थे।
महिलाओं ने रविवार रात आरोपित दुकानदार विश्वजीत साव की दुकान पर हमला कर शराब की बोतलें बाहर निकालकर तोड़ दीं। उन्होंने दुकानदार की भी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने आरोपित को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इलाके में शराब पीकर लोगों का झगड़ना और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ गई थीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके पति शराब के नशे में मारपीट करते हैं, जिससे उनका जीवन दूभर हो गया है। इस समस्या से तंग आकर महिलाओं ने खुद ही कार्रवाई करने का फैसला किया।
पुलिस को प्रदर्शनकारियों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, पुलिस ने आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई। हालांकि, सोमवार सुबह तक इलाके में तनाव बना हुआ था। गिरफ्तार आरोपित को बारुईपुर महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर