हिसार : पतंजलि योग समिति के सप्ताह भर चले याेग विज्ञान शिविर का समापन

समापन अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी व साधक।

हिसार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान की ओर से चौधरी सूरजमल एंक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित आठ दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह का आयोजन हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान हिसार के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने सभी उपस्थित योग साधकों को योग, प्राणायाम, और ध्यान करवाते हुए उनकी बारीकियों से अवगत करवाते हुए योग के नियमित अभ्यास में आने वाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला और जीवनशैली सुधारने के महत्व पर जोर दिया और खान-पान के स्वस्थ विकल्पों की सही दिनचर्या अपनाने पर विस्तृत से चर्चा की गई। योग शिविर में 21 कुंडीय हवन यज्ञ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसे मांगेराम कारेल ने विधिवत संपन्न करवाया।

पतंजलि समिति के प्रभारी वीरेंद्र बडाला ने उपस्थित साधकों को जोगिंग और विभिन्न योग अभ्यास करवाए, जिससे सभी को ऊर्जा और उत्साह की अनुभूति हुई। भारत स्वाभिमान, हिसार के प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने भजनों का सुमधुर गायन किया जिससे उपस्थित सभी योग साधक मंत्रमुग्ध हो गए। भारत स्वाभिमान के प्रांतीय प्रभारी ईश आर्य का मार्गदर्शन भी सभी को प्राप्त हुआ। योग शिविर ने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और योग के महत्व को समझाने में विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के सुनील कक्कड़, सतवीर सिंह, विशाल, कृष्णा व घनश्याम मौजूद रहे। सूरजमल एनक्लेव योग कक्षा के संचालक राजेश सिंगल व महिला योग कक्षा संचालक अंजू समली सहित समिति के प्रधान विकास हुड्डा उप प्रधान दीपक कुमार, रवि जागलान, रामनिवास श्योकंद, जयवीर गुलिया, युद्धवीर पानू, रामदास, युधीर ग्यार, सुरेश, रामनिवास पूनिया, सुरेंद्र कुंडू, शमशेर पूनिया, सरोज दहिया, वजीर मोर, राज कपूर, दिनेश मोर, सज्जन, सुभाष चन्द्र, नफे सिंह आदि सदस्यों का योग शिविर को सफल करने में विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर