बजरी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पीएचईडी ठेकेदार की मौत

जोधपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। बालेसर में जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाइवे संख्या 125 पर पीएचईडी ऑफिस की तरफ जाने वाली सडक़ पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया। यहां बजरी से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया जिसके नीचे दबने से पीएचईडी ठेकेदार की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया बालेसर कस्बे के पीएचईडी का ठेकेदार दिनेश बिश्नोई (35) बालेसर में पीएचईडी का जल जीवन मिशन का ठेकेदार है। पिछले कई महीनों से वह बालेसर में कार्य कर रहा हैं। अभी पीएचईडी ऑफिस में टंकी का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे दिनेश अपने ट्रैक्टर ट्रॉली पर बजरी भरकर पीएचईडी कार्यालय साइट पर डालने जा रहा था। पीएचईडी कार्यालय जाने वाली सडक़ की तरफ चढाई ज्यादा होने के चलते ट्रैक्टर पलट गया। जिसकी वजह से दिनेश नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दिनेश को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पीएचईडी के एक्सईएन जयसिंह, सहायक अभियंता दीनदयाल गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता कमलेश पटेल, निखिल चावड़ा सहित सम्पूर्ण स्टाफ मौके पर पहुंचा। मृतक के परिवाजनों को ढांढस बंधवाया। घटना को लेकर शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने दुख जताया और कार्यकर्ताओं को अस्पताल भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर