दो दिवसीय उत्तरक्षेत्रीय रूपक महोत्सव 2024 का समापन

जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रणवीर परिसर कोट भलवाल जम्मू में चल रहे रहे दो दिवसीय उत्तरक्षेत्रीय रूपक महोत्सव 2024 का समापन समारोह में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री स्टेट अवॉर्डी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जम्मू उत्तर थे।अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो श्रीधर मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक शक्ति पाठक रहे।

इस अवसर महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रणवीर परिसर कोट भलवाल जम्मू के निदेशक प्रो श्रीधर मिश्र के आदर्शों और मार्गदर्शन में यह संस्थान सतत प्रगति की ओर अग्रसर है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दिन-प्रतिदिन विश्वविद्यालय विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है जिसके लिए समस्त विश्वविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।

उन्होंने कहा मैं इस विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को यह संदेश देना चाहता हूं कि वे यहां अर्जित ज्ञान का उपयोग अपने ही देश में रहकर भारतीय समाज और राष्ट्र की सेवा में करें और देश के विकास में योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर