सीतापुर में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप पर प्रशासन सख्त ,28 ट्रकों के काटे गए चालान
- Admin Admin
- Dec 05, 2025

परिवहन विभाग का विशेष जांच अभियान शुरू
सीतापुर , 5 दिसंबर (हि.स.)। कोहरे और कम दृश्यता वाले मौसम में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए परिवहन विभाग ने 05 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक विशेष जांच अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत व्यावसायिक वाहनों में अनिवार्य रूप से रेट्रो रिफ्लेक्टिव (रेडियम) टेप लगाने की जांच की जा रही है। आज पहले दिन विभाग की टीम ने 28 ट्रकों के चालान काटे।
एआरटीओ प्रशासन सीतापुर सर्वेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को सीतापुर–शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर वाहनों की चेकिंग की गई। जांच के दौरान कई ट्रकों में निर्धारित मानकों के अनुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाया गया, जिसके बाद मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10-10 हजार रुपये के चालान जारी किए गए। पहले दिन में ही विभाग ने 2 लाख 80 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त किया।
एआरटीओ चतुर्वेदी ने हिंदुस्थान समाचार सेवा काे बताया कि ये अभियान सुबह से शाम तक अगले एक सप्ताह तक चलेगा रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप सड़क सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। सर्दी के मौसम में कोहरा और धुंध बढ़ने से दृश्यता कम हो जाती है, ऐसे में यह टेप वाहनों को दूर से ही दिखाई देने योग्य बनाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम होती है। नियमों के अनुसार आगे सफेद,पीछे लाल, और दोनों ओर पीले रंग की रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करते समय भी रेडियम टेप की अनिवार्य जांच की जाती है। नियमों का पालन न करने पर 10,000 रुपये का जुर्माना निर्धारित है, जिसे अभियान के दौरान कड़ाई से लागू किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



