सचिवालय के अनुभाग अधिकारी पंकज के निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

लखनऊ, 28 मई(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सचिवालय के अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ज्ञातव्य है कि पंकज कुमार वित्त विभाग के अनुभाग-35 में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। शासकीय कार्य के दौरान आज अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर