एक्यूप्रेशर शोध संस्थान का 26वां राष्ट्रीय व द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 16 से
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
प्रयागराज, 14 नवम्बर (हि.स.)। एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26वां राष्ट्रीय तथा द्वितीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन छतनाग झूंसी स्थित सरस्वती आश्रम में 16 से 21 नवम्बर तक कर रहा है। सम्मेलन में पूरे भारत एवं विदेशों से एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।
यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ ए के द्विवेदी ने गुरूवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे एवं मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत तथा विशेष अतिथि अपर आयुक्त प्रशासन पुष्पराज सिंह होंगे।
डॉ द्विवेदी ने आगे बताया कि सम्मेलन में पूरे भारत से तथा देश के बाहर से लगभग 1000 एक्यूप्रेशर विषेशज्ञ प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में डॉ0 वी0एम0 कोहली कार्डियक सर्जन नई दिल्ली, डॉ0 बिजेन्द्र पाण्डेय हृदय रोग विषेशज्ञ आयरलैंड, डॉ0 पवन केसरवानी मूत्र रोग विषेशज्ञ मैक्स नई दिल्ली, डॉ0 संकल्प, कार्डियक सर्जन एम्स रायबरेली तथा जनपद के प्रसिद्ध वरिष्ठ रेडियोलाजिस्ट डॉ0 दीपक गुप्ता एवं प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ0 प्रकाश खेतान अपने विशिष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा एक्यूप्रेषर से जुड़ी हुई सभी प्रचलित पद्धतियों जैसे कि परम्परागत चायनीज पद्धति, सुजोक, इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर, यौगिक एक्यूप्रेशर को समेकित करके आयुर्वेद पर आधारित एक्यूप्रेशत उपचार, जो कि संस्थान का विशिष्ट अनुसंधान है, पर आधारित सफल उपचार-प्रबन्धों के आलोंक में विशिष्ट सुपर एडवांस प्रशिक्षण दिया जायेगा।
संस्थान की मीडिया प्रभारी डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि इस सम्मेलन में एक्यूप्रेशर विषेशज्ञ मुख्यतः मेरुदण्ड-मेरुरज्जु एवं मस्तिष्क की विकृतियों तथा मानसिक रोग जैसे कि सिजोफ्रेनिया, डिप्रेषन, सेरेब्रल पाल्सी पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। इसके अतिरिक्त एसिडिटी, फैटी लीवर, सिरोसिस तथा नाक, कान तथा मुँह की विभिन्न बीमारियों पर भी विस्तृत चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में संस्थान द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक शोध पत्रिका ‘‘सरस्वती’’ के सम्मेलन विशेषांक तथा सृजित अन्य विशिष्ट पुस्तकों का विमोचन भी किया जायेगा। एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र