अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच शेयर बाजार में गिरावट कांग्रेस का सरकार वार

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया के अनेक देशों के विरुद्ध घोषित किए गए नए टैरिफ (आयात कर) का प्रभाव दुनिया भर में दिखाई देने लगा है। भारत के शेयर बाजार में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दुनिया भर में चल रहे व्यापार युद्ध के नतीजों से निपटने में सावधान न रहने पर केंद्र सरकार को घेरा।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा कि स्टॉक मार्केट धड़-धड़ करके गिर रहा है। भारतीय शेयर बाजार 2020 में कोविड के बाद से आज सबसे निचले स्तर पर खुले। उन्होंने कहा कि पहले पांच मिनट में ही 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। छोटे निवेशक यह बर्बादी देख रहे हैं, लेकिन लोगों को स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने की टिप्स देने वाले मोदी और शाह खामोश हैं।

उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया टैरिफ देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को तबाह कर देगा। ट्रंप और मोदी की दोस्ती पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ लगाकर इनकी कथित दोस्ती का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो अभी मार्केट में विध्वंस मचा रहा है और बाद में हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह करके नौकरियां खाएगा।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ, चीन, जापान, ब्रिटेन, स्पेन, ब्राजील, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के देशों ने इस टैरिफ के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई है और टैरिफ के कारण प्रभावित उद्योगों और कंपनियों के लिए मदद का भी वादा किया है । लेकिन भारत सरकार की ओर से कोई आश्वासन या विरोध का शब्द नहीं आया। उन्होंने सरकार से कहा कि अब चुप रहना कोई विकल्प नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर