बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर सील, प्रतिबंधित दवाओं के लिए सैंपल
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

मुरादाबाद, 08 अप्रैल (हि.स.)। औषधि प्रशासन विभाग मुरादाबाद ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक में मंगलवार शाम को छापा मारकर बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। टीम ने तीन दवाओं के सैंपल भी लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। अन्य दवाओं को जब्त कर लिया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।
सहायक आयुक्त औषधि को शिकायत मिली कि चक्कर की मिलक में पुराने आरटीओ रोड पर अवैध ढंग से मेडिकल स्टोर काफी दिनों से संचालित हो रहा है। इस मामले में डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल और ड्रग निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने अतीक अहमद के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जांच के दौरान अतीक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा सका। जांच में पता चला कि वह झोलाछाप है और काफी दिन से आवास के भूतल में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर से दवाओं को बेच रहा है। मेडिकल स्टोर के ऊपर उसका आवास है। निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर से दवाओं के तीन सैंपल भर लिए। साथ ही 15 हजार कीमत की एलोपैथिक दवाओं को जब्त कर लिया। सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि विभाग मेडिकल स्टोर संचालक अतीक अहमद के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करेगा। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि आरोपित मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल