वाराणसी :  खाद बीज की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

—एक सप्ताह के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग

वाराणसी, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के किसानों की खाद, बीज और नहरों में पानी न होने की समस्या को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपा। अपर जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर हम लोगों ने पत्रक सौंपा है। पत्रक के जरिए बताया गया कि साधन सहकारी समितियों पर खाद व बीज उपलब्ध न होने से किसान परेशान हैं। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो पार्टी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौबे, वीरेन्द्र कुमार पण्डित, अधिवक्ता राम आसरे, आदित्य मौर्या, लोकेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर