कामरूप (असम), 03 सितम्बर (हि.स.)। असम के रंगिया विधानसभा से भाजपा विधायक भबेश कलिता ने कामरूप जिले के बगटा में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए चुनाव में धांधली संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस आज हीनभावना से ग्रसित हो चुकी है। सत्ता से बाहर होते ही कांग्रेस कमजोर दल की तरह व्यवहार करती है और बेबुनियाद आरोप लगाने लगती है।
कलिता ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया है, इसी वजह से ऐसे बयान देते हैं।
आगामी बीटीसी चुनावों को लेकर भाजपा विधायक ने भरोसा जताया कि जनता विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देगी और कमल के निशान पर मतदान करेगी।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



