हिसार : जीत की खुमार से बाहर निकल किसानों की समस्याओं का हल करे सरकार : संपत
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री ने दी भाजपा सरकार को सलाह, किसान हो रहे परेशान
हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने भाजपा सरकार को सलाह दी है कि भाजपा सरकार जीत के खुमार से बाहर निकलकर किसानों की ज्वलंत समस्याओं का हल करना चाहिए। हरियाणा में इन दिनों डीएपी खाद का संकट गहराया हुआ है, किसान इस वक्त गेहूं की बुवाई में लगे हुए है, ऐसे में अगर समय रहते खाद नहीं मिलती तो फसल बोने का समय निकल जाएगा जिसकी भरपाई ना किसान से हो सकेगी और ना सरकार कर सकेगी।
संपत सिंह ने गुरुवार को कहा कि डीएपी खाद की सबसे अधिक समस्या हरियाणा प्रदेश में ही है। हरियाणा में डीएपी खाद को लेकर सरकार और अधिकारी बार-बार कह रहे है की खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यह कहकर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसान डीएपी व यूरिया खाद लेने के लिए मारे-मारे फिरते हैं और कई घंटे रात को भी लाईन में खड़े रहते है। लंबे इंतजार के बाद भी खाद का कट्टा उसे ब्लैक में लेना पड़ रहा है।
संपत सिंह ने कहा कि डीलर खाद के कट्टे के साथ टैगिंग करते हुए नैनो यूरिया, सल्फर, जिंक, सागरीका, खल व चूरी के कट्टे तथा अन्य दवाइयां जबरदस्ती किसानों पर थोंप रहे है। भाजपा सरकार ने पहले तो खाद के दाम दोगुने कर दिए और साथ में खाद के कट्टे का वजन 50 किलो से 45 किलो कर दिया। अब रबी की फसलों की बिजाई लगभग पूरी होने वाली है लेकिन यह बिजाई ब्लैक में डीएपी खाद के साथ हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर