चित्तौड़गढ़: पूर्व सभापति संदीप शर्मा कांग्रेस से छह वर्षों के लिए निष्कासित
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

चित्तौड़गढ़, 27 मार्च (हि.स.)। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर लगे यौन शोषण के आरोपों की पुलिस जांच जारी है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सख्त निर्णय लेते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। यह निर्णय लंबी जांच और आंतरिक समीक्षा के बाद लिया गया, जिसका आदेश सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
पिछले वर्ष संदीप शर्मा के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे। इसी बीच पूर्व सभापति ने भी युवती पर हनी ट्रैप का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दी थी। सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया।
उच्च न्यायालय ने संदीप शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बाद युवती ने तीन और मामले दर्ज कराए, वहीं संदीप शर्मा ने भी एक मामला दर्ज करवाया। हाल ही में युवती के पति ने भी चेक के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए एक और मामला दर्ज कराया।
पार्टी अनुशासन समिति ने मामले की जांच के बाद पाया कि इस घटनाक्रम से कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए संदीप शर्मा को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष द्वारा 20 मार्च को भेजे गए पत्र के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आदेश के अनुसार, संदीप शर्मा की कथित अनैतिक गतिविधियों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कारण उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल