कांग्रेस नेताओं ने जफर फारूक सलाती की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया

जम्मू, 28 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने जफर फारूक सलाती की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सलाती अनंतनाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। अपने शोक संदेश में कर्रा ने सलाती और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

कांग्रेस विधायक दल के नेता और एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया, मृतक को एक महान आत्मा बताया और सलाती और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मीर ने इस खबर को चौंकाने वाला बताया और परिवार के दुख को साझा करते हुए दिवंगत की शांति और शोकाकुल लोगों को साहस देने की प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर