सकीना इत्तू, जाविद डार ने गांदरबल हत्याओं की निंदा की, बडगाम में डॉ. शाहनवाज़ के परिवार से मुलाकात की
- Neha Gupta
- Oct 21, 2024

जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू और आरडीडी और कृषि मंत्री जाविद अहमद डार ने रविवार शाम को गांदरबल के गगनगीर में एक आतंकवादी हमले में मारे गए डॉ. शाहनवाज की हत्या पर शोक व्यक्त करने के लिए आज नैदगाम बडगाम का दौरा किया। उन्होंने गांदरबल में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के शिकार डॉ. शाहनवाज और अन्य 6 लोगों की हत्या की कड़ी निंदा की। इस जघन्य कृत्य ने पूरे समुदाय को सदमे में डाल दिया है और मंत्री ने मृतक के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मंत्री ने कहा इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।“ मंत्री ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सहायता प्रदान की। यात्रा के दौरान मंत्रियों ने दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की और इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए शांति और सांत्वना की कामना की। मंत्रियों ने डॉ. शाहनवाज के परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस चुनौतीपूर्ण समय में आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा