संगठनात्मक एवं समसामायिक मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की बैठक रविवार को

जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 16 मार्च को दोपहर दो बजे जयपुर में आयोजित होगी।

महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि डोटासरा 16 मार्च को दोपहर दो बजे हरीशचंद्र तोतूका भवन भट्टारकजी की नसिया नारायण सिंह सर्किल पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक लेकर संगठनात्मक एवं समसामायिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहप्रभारी रित्विक मकवाना, चिंरजी राव, पूनम पासवान सहित प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पदाधिकारी, विधायक, प्रत्याशी, सांसद और प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भाग लेंगे।

बैठक के बाद सायं 5:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें शेखावाटी के लोक कलाकार एवं शेखावाटी के लोकप्रिय कवियों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुति दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर