पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 22, 2025

धौलपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में शनिवार को धौलपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी धौलपुर द्वारा गांधी पार्क में धरना देकर सरकार के मंत्री का पुतला दहन किया गया। धरना एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर जो, अमर्यादित टिप्पणी की है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। देश की पूर्व प्रधानमंत्री पर सदन में सरकार के मंत्री द्वारा की गई अनुचित और गरिमा के विपरीत टिप्पणी का विरोध करने पर जवाब में विपक्ष के 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने और लोकतंत्र की मूल भावना को कुचलने का प्रयास कर रही है। हमारी मांग है कि भारतीय जनता पार्टी को सदन में मंत्री द्वारा दी गई टिप्पणी पर खेद प्रकट कर कार्यवाही से निकलना चाहिए और कांग्रेस विधायकों का निलंबन समाप्त करना चाहिए। संचालन संगठन महासचिव धनेश जैन ने किया। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव धर्मेंद्र शर्मा एवं अमित मुदगल, सेवादल जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित,जिला प्रभारी रोशनी शिवहरे तथा पूर्व प्रधान धर्मेंद्र दिनकर सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप