बाड़मेर में महिला मंडल संस्थान के कार्यालय पर ईडी की छापा

बाड़मेर, 01 दिसंबर (हि.स.)। बाड़मेर शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित महिला मंडल आगोर संस्थान के कार्यालय पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। टीम कार्यालय में दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। इस दौरान एनजीओ के निदेशक आदिल खान से भी पूछताछ की गई, जो टीम के साथ कार्यालय में मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार ईडी को इस संस्थान के माध्यम से करोड़ों रुपये की बाहरी फंडिंग (फॉरेन फंडिंग) मिलने का इनपुट मिला था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। सोमवार सुबह दो से तीन वाहनों में ईडी की टीम इंदिरा कॉलोनी पहुंची और एनजीओ कार्यालय के भीतर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

गौरतलब है कि महिला मंडल आगोर संस्थान पिछले 34 वर्षों से जिले में सक्रिय है। इसकी शुरुआत 25 जनवरी 1991 को बाड़मेर से हुई थी। यह संस्थान पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिससे हजारों महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

इस संस्था का प्रारंभ सूखे से प्रभावित गांवों में बुनियादी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं के एक छोटे समूह के रूप में हुआ था। वर्तमान में यह एनजीओ स्किल डेवलपमेंट और आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूह, शिक्षा एवं साक्षरता (विशेष रूप से स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों के लिए), स्वास्थ्य एवं पोषण, जल और स्वच्छता, सूखा राहत, दिव्यांग पुनर्वास, कृषि-पशुपालन तथा सड़क सुरक्षा और सुशासन के प्रति जागरूकता जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है। फिलहाल ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है और कार्रवाई जारी है। मामले को लेकर आधिकारिक रूप से विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर