भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ कोलकाता में सड़क पर उतरी कांग्रेस

कोलकाता, 2 अगस्त (हि.स.)। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को कोलकाता की सड़कों पर उतरे और भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ रैली निकाली। हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने राजभवन तक मार्च निकला।

हालांकि, राजभवन के पास धर्मतला में पुलिस के हस्तक्षेप के कारण कांग्रेस का मार्च रुक गया और पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने पर कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें जबरन बांग्लादेश भेजा जा रहा है।

वहीं तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा ने मेयो रोड पर धरना देकर इस आंदोलन को और गति दी। पार्टी नेता ममता बनर्जी ने 28 जुलाई को 'भाषा आंदोलन' शुरू किया था, जिसमें उन्होंने बंगाली अधिकारों की वकालत की और इसकी तुलना ढाका में 1952 के ऐतिहासिक भाषा आंदोलन से की। बहरहाल, आगामी विधानसभा चुनावों तक ऐसी रैलियाँ जारी रहने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर