मध्यम वर्ग को मामूली राहत, बाकी बजट में कुछ नहींः कांग्रेस

नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग को मिली राहत को बेहद मामूली बताते हुए कहा है कि देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से गुजर रहा है। इस बजट में युवा, किसान, महिला एवं पिछड़ों के लिए कुछ नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग से 54.18 लाख करोड़ रुपए का आयकर वसूल किया है। अब वह 12 लाख तक की छूट की बात कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी सरकार ने अपनी खामियों को छुपाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ को ‘नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन’ बना दिया है। इसके अलावा सारी घोषणाएं लगभग एक जैसी हैं। इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं है। स्वास्थ्य, शिक्षा, स्कॉलरशिप से जुड़ी कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा कि निजी निवेश को बढ़ाने के लिए कोई रिफॉर्म नहीं किया गया है। निर्यात और टैरिफ पर स्तही बातें कर अपनी विफलताओं को छुपाया गया है। गरीब की आय बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया गया है। लगातार घटते उपभोग को बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। मनरेगा पर बजट जस का तस है और श्रमिकों की आय बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘स्टैंड इंडिया’ जैसी सारी योजनाएं केवल घोषणाएं साबित हो रही है। कुल मिलाकर मोदी सरकार ने लोगों की आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया।

लोकसभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार विचारों के दिवालियापन से गुजर रही है। वे गोली लगे घाव पर खाली बैंडेट लगा रही है। वैश्विक अनिश्चितता के बीच घरेलू आर्थिक संकट का हल खोजने के लिए एक बड़े बदलाव की आवश्यकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर