प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते दो गिरफ्तार, मांझे के गिट्टू बरामद
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
हरिद्वार, 1 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी पर पतंगबाजी के चलन को देखते हुए पुलिस कप्तान ने चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर सख्त रुख अपनाया है। गठित की गई पुलिस टीम चाइनीज मांझा न बेचने की हिदायत देने के साथ छापामारी भी कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र तथा कनखल थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर भारी मात्रा में माझा जब्त किया गया है।
ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी नवीन सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी के दौरान ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अनुज कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी लोधामंडी निकट शक्को वाली मस्जिद कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 41 गिट्टू अवैध चाइनीज़ मांझे के साथ पकड़ा है। आरोपित का चालान कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उपनिरीक्षक धनराम शर्मा ने बताया कि कनखल थाना पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान रानी की हवेली चौक बाजार के पास से रंजन रस्तोगी पुत्र श्रीगोविंद रस्तोगी निवासी होली चौक थाना कनखल हरिद्वार के पास से 02 गिट्टू अवैध चायनीज मांझे की बरामदगी की। आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
उल्लेखनीय है कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर हरिद्वार शहर में एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं के बाद हरिद्वार में चीनी मांझे की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला