यूसीसी में लिव-इन-रिलेशन प्रावधान के विरोध में कांग्रेस का विधानसभा घेराव कल
- Admin Admin
- Feb 19, 2025

देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में समान आचार संहिता (यूसीसी) लागू होने के बाद से कांग्रेस लगातार यूसीसी में लिव-इन-रिलेशन के प्रावधान का विरोध कर रही है। बजट सत्र में भी कांग्रेस ने मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस गुरुवार काे विधानसभा का घेराव करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड जैसी पवित्र देवभूमि में भाजपा सरकार लिव-इन-रिलेशन का प्रावधान यूसीसी में करती है, जो घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस गुरुवार को विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस की प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस दोहपर 12ः00 बजे होटल हिम पैलेस धर्मपुर से विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगी। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal