श्रद्धालुओं की नजर में 'स्मार्ट' बन रही है रामनगरी अयोध्या

- योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत 49 वीएमएस, 100 पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम व 48 एएनपीआर कैमरों से हो रही लैस

- आठ करोड़ की लागत से पब्लिक एड्रेस सिस्टम की अयोध्या में हो रही स्थापना, जल्द ही प्रोजेक्ट को पूरा करने पर फोकस

अयोध्या, 03 अक्टूबर (हि.स.)। सरकार अयोध्या को विश्व की सबसे बड़ी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित कर रही है।श्रद्धालुओं को हर मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में यहां पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करने का कार्य तेज गति से चल रहा है।तकरीबन आठ करोड़ की लागत से तैयार हो रहे प्रोजेक्ट पर 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। संचालन भी लगभग-लगभग शुरू हो गया है। 49 वीएमएस, 100 पब्लिक अनाउंस सिस्टम लग चुके हैं और बाकी जगहों पर भी इनकी स्थापना के कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा।

90 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इनमें देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। योगी सरकार ने श्रद्धालुओ की जागरूकता व उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एक बेहतर प्लान तैयार कराया गया है। राज्य स्मार्ट सिटी नगर विकास विभाग की तरफ ने 7.96 करोड़ की लागत से पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था नगर निगम की ओर से इस पर 90 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है। अब सिर्फ 12 एएनपीआर कैमरों की स्थापना का कार्य सड़क चौड़ीकरण के नाते अवशेष है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि जल्द ही प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।

वैरिएबल मैसेजिंग साइन बोर्ड पर चल रहे जागरूकता के मैसेज

वीएमएस यानी वैरिएबल मैसेजिंग साइन बोर्ड। 49 वीएमएस नगर क्षेत्र में लगाए गए हैं। इनमें 12 डिजिटल व 37 छोटे डिजिटल साइन बोर्ड चौराहों पर लगाये गए हैं। बड़े बोर्ड मणिपर्वत, साकेत पेट्रोल पंप, पुराने पुल, अयोध्या के दोनों रेलवे स्टेशन के निकट देखे जा सकते हैं, जबकि छोटे बोर्ड रिकाबगंज समेत कई चौराहों पर लगाये गए हैं। इसमें जागरूकता को लेकर 24 घंटे डिजिटल स्क्रीन पर मैसेज चलते हैं।

पीए सिस्टम के तहत रात आठ बजे तक होती है अनाउंसमेंट

पीए सिस्टम यानी पब्लिक अनाउंस सिस्टम पर रात आठ बजे तक अनाउंसमेंट होती है। इसके तहत अयोध्या-फैज़ाबाद की सड़कों 100 स्पीकर लगाए गए हैं, जिसमें नगर निगम की अपील, यातायात नियमों के पालन, पालीथिन के इस्तेमाल न करने और धर्मनगरी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए चलती है। हर मैसेज के संचालन से पहले 'नमस्कार नगर निगम क्षेत्र में आपका स्वागत है' का ऑडियो चलता है। यह प्रक्रिया सुबह आठ से शाम आठ बजे तक के लिए होती है।

नंबर प्लेट को आसानी से पढ़ लेते हैं एनपीआर कैमरे

एएनपीआर यानी नम्बर प्लेट रिकग्निशन कैमरे होते हैं। योजना के तहत 48 कैमरे लगने हैं। ये कैमरे किसी भी वाहन की नम्बर प्लेट आसानी से पढ़ लेते हैं। योजना के अंतर्गत ये कैमरे शहर के उन एंट्री पॉइंट पर लगने हैं, जहां से बाहरी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। जैसे सहादतगंज, नया सरयू पुल, पुराना सरयू पुल, नया घाट इत्यादि जगहों पर 36 कैमरे लग चुके हैं, जबकि रायबरेली मार्ग व बूथ नम्बर पर अन्य एक दो जगह पर कैमरे लगने बाकी हैं। यह शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों पर निगाह रखेंगे।

कंट्रोल रूम से संचालित होता है सिस्टम

पब्लिक एड्रेस सिस्टम अमानीगंज स्थित जलकल कार्यालय में बने आईटीएमएस के कंट्रोल रूम से होता है। नगर निगम से मिले इनपुट के आधार पर ऑडियो व वीएमएस पर मैसेज प्रसारित किए जाते है, जबकि एएनपीआर कैमरे से नम्बर प्लेट पढ़ने का कार्य भी कंट्रोल रूम की बड़ी-बड़ी एलईडी पर किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर